DRDO Recruitment 2019-20 आवेदक 1800 से अधिक मल्टी टास्किंग पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है

DRDO 2019-20 के लिए जल्दी ही भर्ती शुरू होने वाली है जिसमें 1800 से ज्यादा मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पूरे भारत में भरे जाएंगे।

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन इस महीने लगभग 1800 से अधिक मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर नियुक्ति करने वाला है। जो की DRDO के पूरे भारत में  डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के कार्यालय में होगी। उसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन DRDO की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी। नौकरी पाने वाले उम्मीदवार को सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन मिलेगा जो की लगभग 18000 से शुरू होगा और 56000 तक रहेगा। 
दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह तक डीआरडीओ की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन उपलब्ध हो जाएगी। और इसके लिए योग्यता 10वीं और संबंधित क्षेत्र में आईटीआई रखी जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 23/12/2019 से डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल तक होनी चाहिए।
DRDO वेकेंसीज केटेगरी के हिसाब से
जनरल केटेगरी - 849 पोस्ट
SC केटेगरी - 163 पोस्ट्स
ST केटेगरी - 114 पोस्ट्स
OBC केटेगरी - 503 पोस्ट्स
EWS केटेगरी - 188 पोस्ट्स
ESM केटेगरी - 135 पोस्ट्स
MSP केटेगरी - 50 पोस्ट्स
PWD केटेगरी - 19 पोस्ट्स 

Comments

Popular posts from this blog